‘इंडिया’ गठबंधन पर संजय राउत का बयान: ‘अगर विपक्षी गठबंधन जिंदा नहीं रहेगा, तो विपक्ष खत्म हो जाएगा’

Rajiv Kumar
xr:d:DAFosSnTaio:8,j:5619763045875469870,t:23071515

‘इंडिया’ गठबंधन पर संजय राउत का बयान: ‘अगर विपक्षी गठबंधन जिंदा नहीं रहेगा, तो विपक्ष खत्म हो जाएगा’

देश में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया‘ और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के टूटने की अटकलों को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने साफ तौर पर इन खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन निश्चित रूप से बना रहेगा और यह लोकतंत्र के लिए जरूरी है

राउत ने जोर देकर कहा, “अगर हम ‘इंडिया’ गठबंधन को जिंदा नहीं रखेंगे, तो विपक्ष समाप्त हो जाएगा। ये लोग (सरकार) विपक्ष को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह सही है कि ‘इंडिया’ गठबंधन मूल रूप से लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया था, लेकिन इसे बनाए रखना देशहित में आवश्यक है।

लोकसभा और विधानसभा चुनावों में होगा गठबंधन

संजय राउत ने स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर गठबंधन पर सवालों का जवाब देते हुए कहा, “स्थानीय निकाय चुनाव कार्यकर्ताओं के स्तर पर लड़े जाते हैं, जहां गठबंधन करना मुश्किल होता है। लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनावों में गठबंधन पूरी मजबूती से रहेगा।”

‘इंडिया’ और महाविकास अघाड़ी टूटने की खबरें निराधार

राउत ने स्पष्ट किया कि महाविकास अघाड़ी और ‘इंडिया’ गठबंधन में टूट की खबरें पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने कहा कि ये केवल अफवाहें हैं, और विपक्षी दल एकजुट होकर देश में सशक्त विपक्ष बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

Share This Article