सैफ अली खान ने किया ऑटो ड्राइवर का सम्मान, बचाई थी जान

Rajiv Kumar

सैफ अली खान ने किया ऑटो ड्राइवर का सम्मान, बचाई थी जान

फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से खौफ का माहौल है। 16 जनवरी को हुए इस हादसे के बाद सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान सैफ को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को लेकर कई खबरें सामने आईं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले सैफ ने उस बहादुर ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की और उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

 

ड्राइवर से मिलकर सैफ ने किया शुक्रिया

सैफ अली खान ने अपनी जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से गले मिलकर आभार जताया। भजन सिंह ने बताया कि वह रात में सवारी के लिए सड़क पर थे। लिंकन रोड के पास से गुजरते हुए एक महिला बिल्डिंग से दौड़ती हुई आई और जोर-जोर से ऑटो रोकने लगी। महिला ने कहा कि जल्दी से अस्पताल ले जाना है क्योंकि एक व्यक्ति घायल है।

 

Share This Article