Rupees All Time Low : ऑल टाइम लो पर पहुंचा रुपया, जानें कितनी आई गिरावट

Mohit
By Mohit

Rupees All Time Low : डॉलर के मुकाबले रुपया आज ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है। आज रुपए में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट देखने को मिली। आज रुपया 83.53 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

इजराइल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव और कच्चे तेल के दामों में तेजी के चलते अमेरिकी डॉलर को मजबूती मिल रही है। रुपए में गिरावट आने से भारत को सामान इंपोर्ट करने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

डॉलर की तुलना में किसी भी अन्य करेंसी की वैल्यू घटे तो उसे मुद्रा का गिरना, टूटना, कमजोर होना कहते हैं। अंग्रेजी में इसे करेंसी डेप्रिसिएशन कहते हैं। हर देश के पास फॉरेन करेंसी रिजर्व होता है,

जिससे वह इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करता है। फॉरेन रिजर्व के घटने और बढ़ने का असर करेंसी की कीमत पर दिखता है।

भारत के फॉरेन रिजर्व में डॉलर और अमेरिका के फॉरेन रिजर्व में रुपए का जो भंडार होगा अगर उसका मूल्य बराबर हो तो रुपए की कीमत स्थिर रहेगी। हमारे पास डॉलर घटे तो रुपया कमजोर होगा, बढ़े तो रुपया मजबूत होगा। इसे फ्लोटिंग रेट सिस्टम कहते हैं।

Share This Article