RR VS LSG IPL 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 20 रनों से हराया दिया है। इस रोमांचक मैच में RR ने पहले बैटिंग करते हुए 194 रनों का लक्ष्य रखा था।
जवाब में LSG की टीम 20 ओवर में 173 रन ही बना पाई। कप्तान केएल राहुल ने 58 और निकोलस पूरन ने 64 रन की पारी खेली। RR की तरफ से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन-उल- हक, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर खिलाड़ी शामिल रहे।
इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक यादव, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़ खिलाड़ी शामिल रहे।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा खिलाड़ी शामिल रहे।
इम्पैक्ट प्लेयर- नांद्रे बर्गर, रोवमन पॉवेल, शुभम दुबे, तनुश कोटियान और कुलदीप सेन खिलाड़ी शामिल रहे।