Royal Enfield दोबारा मार्किट में धमाल मचाने आ रही है. नया लुक, नया बेस, नया मॉडल मार्केट में आग लगा देगा. रोयल की मोटोकॉर्प के द्वारा पेश की गई Royal Enfield Bullet 350 एक ग़जब की बाइक है. यह एक क्रुजर मोटरसाइकिल है, जो अपने तगड़े लुक और पावरफुल Engine के कारण बड़ी चर्चा में है.
फीचर्स
Royal Enfield Bullet 350 के फीचर्स की अगर बात की जाएं तो इसमें एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जो एक एनालॉग स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, खतरा चेतावनी सूचक, स्टैंड अलार्म और समय की जानकारी जैसे फीचर्स को दिखाता है। वही इस मोटरसाइकिल के मिलिट्री ब्लैक और मिलिट्री रेड रंगों में सिंगल चैनल एबीएस मिलता है, और इसके स्टैंडर्ड ब्लैक, स्टैंडर्ड मेरून और ब्लैक गोल्ड में डुएल चैनल एबीएस दिया गया है।
वेरियंट व कीमत
Royal Enfield Bullet 350 के भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट है जिसमें छह रंगो का एक बड़ा विकल्प है। Royal Enfield Bullet 350 की शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,98,680 रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2,44,680 रुपए है।
टॉप फीचर्स
इसके पावरफुल Engine को पावर देने के लिए इसमें 349 cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड Engine द्वारा संचालित किया गया है। जो 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करती है। इस मोटर को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
वहीं इसके Mileage की बात करें तो तो यह बाइक अपने दमदार Engine के साथ 35 किलोमीटर प्रति लीटर का Mileage देती है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की है। साथ ही इस मोटरसाइकिल में आपको 13 लीटर की बड़ी कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है।