Randeep: सुरजेवाला ने भी किया सीएम के पद पर दावा, जानिए क्या कहा

Randeep Surjewala

Randeep: सीएम की रेस के बार फिर से शुरु हो गई है. कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने जहां खुद को डिप्टी सीएम की रेस से बाहर कर के सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर दिया है वहीं, अब इस रेस में रणदीप सुरजेवाला भी कूद पड़े है.

ANI को दिए एक इंटरव्यू में रणदीप ने साफ कहा है कि सैलजा जी भी सीएम बनना चाहती है, मैं भी, हुड्डा साहब भी, यहां हमारे अलावा कोई ओर है तो उसका भी प्रजातांत्रिक राइट है कि वे भी सीएम की रेस में हो सकते है. इसमें कोई बुराई नहीं है.

रणदीप ने खट्टर के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. केंद्र के मंत्री खट्टर ने कहा था कि नाराज सैलजा का भाजपा में स्वागत है. इस पर सुरजेवाला ने कहा कि वे मेरे पिता तुल्य है, उम्र की वजह से, वैसे बचकानी बात कर रहे है. सैलजा कांग्रेस में थी है रहेंगी. वो अपना परिवार संभाले. पीएम उनको रैली तक में नहीं लेके आए कहीं वोट न टूट जाएं, वो दिन दूर नहीं जब वे सीएम की तरह केंद्र के मंत्री पद से भी दूर होंगे