EXIT POLL पर Rahul Gandhi का आया पहला रिएक्शन, जानें क्या बोले ?

EXIT POLL पर Rahul Gandhi का आया पहला रिएक्शन, जानें क्या बोले ?

EXIT POLL के नतीजों में NDA को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। इसी बीच Rahul Gandhi ने कहा- यह मोदी का EXIT POLL है। ज्यादातर सीटों पर काफी टक्कर का मुकाबला है। INDIA गठबंधन की 295 सीटें आएंगी।

एग्जिट पोल को ‘फर्जी’ करार देते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह चुनाव में धांधली को सही ठहराने का ‘जानबूझकर किया गया प्रयास’ है और कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने के ‘मनोवैज्ञानिक खेल’ का हिस्सा है।

एग्जिट पोल के पोल्स ऑफ पोल में एनडीए को 370-390, इंडी गठबंधन को 130-140 और अन्य को 35-40 सीट मिल सकती है। Axis My India के मुताबिक एनडीए को 361 से 401, इंडी गठबंधन को 131-166 और अन्य को आठ से 20 सीट मिल सकती है।

CNX के मुताबिक एनडीए को 371-401, इंडी गठबंधन को 109-139 और अन्य को 28 से 38 सीट मिलने का अनुमान है. टुडेज चाणक्य के मुताबिक एनडीए को 400, इंडी गठबंधन को 107 और अन्य को 36 सीट मिल सकती है।