पंजाब बंद: किसानों का प्रदर्शन जारी, रेल और सड़क यातायात प्रभावित; 108 ट्रेनें रद्द
डिजिटल डेस्क, खनौरी (संगरूर)। किसानों की मांगों के समर्थन में 34 दिनों से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में सोमवार को पंजाब बंद का आह्वान किया गया। किसानों की मुख्य मांग फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी और अन्य 13 मांगें हैं।
सड़कों और रेल मार्गों पर असर
किसानों ने सुबह 7 बजे से नेशनल हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली हाईवे पर किसान बड़ी संख्या में धरने पर बैठे हैं। इसके चलते आम जनता को यातायात में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय साहू ने बताया कि किसानों ने रेलवे को अपने प्रदर्शन की सूचना पहले ही दे दी थी। इसके बाद वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस सहित 108 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
धार्मिक और सामाजिक संगठनों का समर्थन
पंजाब बंद को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) समेत कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की कि किसानों की जायज मांगों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार किया जाए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि एसजीपीसी के सभी कार्यालय और संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे।
किसानों की मुख्य मांगें
- फसलों की MSP पर कानूनी गारंटी।
- किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की वापसी।
- कृषि उपकरणों पर सब्सिडी और बिजली की मुफ्त आपूर्ति।
- केंद्र सरकार से फसल खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग।
आम जनता को हो रही परेशानियां
किसानों के इस बंद के कारण कई जिलों में आवागमन बाधित हो गया है। रोजाना कामकाज के लिए यात्रा करने वालों और छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी वर्ग भी इससे प्रभावित हुआ है।