Predator Drone Deal: प्रीडेटर ड्रोन 31 MQ-9B खरीदने को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बड़ी डील हुई है। भारतीय नौसेना चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने बताया कि इस सौदे को डिफेंस एक्यूजीशन काउंसिल ने मंजूरी दे दी है।
अगले कुछ माह में इस डील पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। कुल 31 प्रीडेटर ड्रोन के अधिग्रहण के बाद इनमें से 15 भारतीय नौसेना की ओर से ऑपरेट किए जाएंगे तो 8-8 का संचालन भारतीय सेना और वायु सेना की तरफ से किया जाएगा।
एडमिरल कुमार ने कहा कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग और डिलीवरी करने का यह अहम वक्त है क्योंकि फर्स्ट एयरक्राफ्ट करीब 36 माह से पहले नहीं आ पाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सौदे को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले समय में और तेजी से काम किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि रक्षा डील करीब 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर में होने की उम्मीद है। इस डील में ऑपरेशन के लिए जरूरी हथियार और अन्य उपकरणों को भी शामिल किया जाएगा।
Leave a Reply
View Comments