Poonam Pandey News: पूनम पांडे की मौत की खबरों के बीच उनके को-स्टार रहे विनीत कक्कड़ ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा ‘मौत का दावा फर्जी है। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था। मैं पूनम को जानता हूं वह एक मजबूत महिला है।
मैंने शो लॉक अप में उनके साथ 2 हफ्ते बिताए हैं। वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं हैं। उनका फोन बंद है। हो सकता है कि किसी ने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया हो। कुछ दिन में सब साफ हो जाएगा।’
साथ ही उन्होंने ने कहा कि सभी के फोन बंद आ रहे हैं, हो सकता है कि किसी ने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट या उसके मैनेजर का अकाउंट हैक कर लिया हो। कुछ भी हो सकता है।
मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये खबर सच है. यह विश्वास करना मुश्किल है कि सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर चीज उन्हें हुई, जिसके कोई लक्षण नहीं थे। यह अचानक कैसे हो सकता है?’
विनीत कक्कड़ आगे कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों और कौन कर रहा है। कोई कह रहा है कि उनका शव पुणे में है, कोई कह रहा है कि कानपुर में है।
जब तक उनके परिवार वाले इस पर बात नहीं करेंगे, मैं इस खबर पर विश्वास नहीं करूंगा। अभी उनके परिवार का कोई भी सदस्य संपर्क से बाहर है. मैं इस मामले पर किसी और पर भरोसा नहीं करूंगा। पूनम, तुम जहां भी हो, प्लीज जल्दी आओ और अपने बारे में बताओ। ’
Leave a Reply
View Comments