ऐसा क्या हुआ कि रोकर पहलवानों ने कर दी मेडल लौटाने की बात, क्या दिल्ली में फिर होगा ट्रैक्टर आंदोलन

पहलवानों का आंदोलन अब तेज हो रहा है और इसमें हंगामा भी बढ़ रहा है। बुधवार देर शाम दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से पुलिस की भिड़ंत हो गई। कई पहलवान घायल हो गए। विनेश और साक्षी जैसी पदक विजेता पहलवान इसके बाद रोने भी लगीं। अगली सुबह यानी गुरुवार को बजरंग पुनिया ने कहा कि हम अपने मेडल भारत सरकार को लौटा देंगे। इतना ही नहीं ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ गया है #ट्रैक्टर_लेकर_दिल्ली_चलो

खिलाड़ियों से मारपीट और रोने की जानकारी मिलते ही गांवों से बड़ी संख्या में लोग और बड़े नेता जंतर मंतर जाने लगे हैं लेकिन पुलिस उन्हें रस्ते में ही रोक रही है। मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा है कि यह लड़ाई अभी लंबी चलेगी। इस बीच, बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ये पहलवान लगातार 12 दिनों से हड़ताल पर हैं। इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होगी।

बजरंग का मैसेज:

जानिए रात के अंधेरे से लेकर दिन में क्या हुआ:

1. रात में लाठीचार्ज पहलवानों ने कहा कि बारिश के चलते सड़क गीली हो गई थी। जब धरना स्थल पर बिस्तर लेकर पहुंचे तो पुलिसवालों ने रोक लिया। नशे में पुलिसवालों ने मारपीट की और अपशब्द कहे। पहले रेसलर्स कह रहे थे कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

Latest Sports News in HIndi

2. पुलिस की वजह दिल्ली पुलिस के DCP प्रणव तयाल ने देर रात जारी बयान में कहा- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान AAP नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे। इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। अभी जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।

3. पहलवानों की रोते हुए अपील झड़प में रेसलर विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया। एक और रेसलर राहुल भी घायल हुआ है। हंगामे के कुछ देर बाद रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस दौरान विनेश और साक्षी रोने लगीं। उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल क्या यही दिन देखने के लिए लाए थे। सभी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों के जंतर-मंतर पहुंचने की अपील की। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग दिल्ली तरफ चल दिए।

दिल्ली पुलिस ने रास्ते में रोके नेता: