PM Resignation News: राष्ट्रपति भवन पहुंचे PM मोदी, द्रौपदी मुर्मू को सौंप सकते हैं इस्तीफा

By Mohit

PM Resignation News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। यहां वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसके बाद वे सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि PM मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

दरअसल, बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है।इस वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि कहीं एनडीए के सहयोगी दल उसे छोड़कर नहीं चले जाएं।

अगर ऐसे हालात बनते हैं तो एनडीए के लिए फिर से सत्ता में आना मुश्किल हो जाएगा।

सबसे ज्यादा चर्चा बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लेकर हो रही है. हालांकि, दोनों ही नेताओं ने इशारों-इशारों में एनडीए के साथ होने की बात कही है।

 

 

Share This Article
Exit mobile version