PM Modi तीसरी बार बनें PM, शख्स ने काली मां को काटकर चढ़ाई उंगली

Mohit
By Mohit

PM Modi: कर्नाटक में एक व्यक्ति ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रार्थना करते हुए अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली काट कर देवी काली को बलि के रूप में चढ़ा दी।

पीएम मोदी के समर्पित अनुयायी की पहचान अरुण वर्नेकर के रूप में की गई है। कारवार शहर में रहने वाले अरुण ने अपने घर में पीएम मोदी का मंदिर भी बनवाया है। यहां वे रोजाना पूजा-अर्चना करते हैं।

अरुण ने दीवार पर यह भी लिखा था कि ‘मोदी बाबा’ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। दीवार पर ‘मोदी बाबा सबसे महान’ भी लिखा हुआ देखा गया।

मीडिया से बात करते हुए अरुण वर्नेकर ने कहा कि पीएम मोदी के केंद्र की सत्ता में आने के बाद ही ‘चीन और पाकिस्तान के कारण होने वाली परेशानियां खत्म हो गई हैं।’

 

Share This Article