Patanjali GST Notice: पतंजलि की बढ़ीं मुश्किलें! GST से मिला नोटिस, जानें पूरा मामला

Patanjali GST Notice

Patanjali GST Notice: पतंजलि की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब GST विभाग की तरफ से कंपनी को नोटिस मिला है। चंडीगढ़ जोनल यूनिट से भेजे गए इस नोटिस में पूछा गया है

कि कंपनी से 27.46 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट को क्यों नहीं वसूला जाना चाहिए। इधर कंपनी का कहना है कि हमें शो-कॉज नोटिस मिला है। हम अपना पक्ष रखने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं।

वहीं उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव की दवा कंपनी पतंजलि के 14 प्रोडक्ट के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। ऐसा कंपनी की ओर से अपने प्रोडक्ट के बारे में बार-बार भ्रामक एड पब्लिस करने के लिए किया गया है। जिन प्रोडक्ट के लाइसेंस रद्द किए गए हैं

उनमें स्वासारि गोल्ड, स्वासारि वटी, ब्रोंकोम, स्वासारि प्रवाही, स्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई शामिल हैं।