Panipat : भारतीय वॉलीबॉल टीम की कैप्टन निर्मल तंवर का भाई 600 ग्राम चरस से साथ गिरफ्तार

Ravinder
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
  • आरोपी अंकित तंवर बोलाशॉर्टकट तरीके से कमाना चाहता था पैसे, जींद से लेकर आया

पानीपत : भारतीय वालीबॉल महिला टीम की कैप्टन निर्मल तंवर के भाई अंकित तंवर को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से पुलिस ने 600 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी ने पुलिस को बताया वह शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाना चाहता था। इसके लिए उक्त मादक पदार्थ चरस दया सिंह निवासी डिडवाडा जींद से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। पुलिस ने बरामद चरस को कब्जे में लेकर आरोपी अंकित के खिलाफ थाना मतलौडा में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। आरोपी नशा सप्लायर दया सिंह को भी पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

नीली टी-शर्ट पहने खड़ा अंकित तंवर अपनी बहन निर्मल तंवर के साथ।

पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए चलाया है विशेष अभियान : एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत शनिवार देर शाम एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान आसन कला नोहरा मोड़ पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव आसन कला निवासी अंकित तंवर मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए अपने घर से सरकारी स्कूल की तरफ आएगा। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सरकारी स्कूल के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक शिव मंदिर की ओर से हाथ में पॉलीथिन लेकर पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अंकित तंवर पुत्र मदन लाल निवासी आसन कला, पानीपत के रूप में बताई। नियमानुसार डयूटी मजिस्ट्रेट अमित दहिया ईटीओ की उपस्थिति में युवक की पॉलीथिन की तलाशी लेने पर उसमें से 600 ग्राम चरस बरामद हुई।

Share This Article
Leave a Comment