Virat Kohli Son: भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने पर भारत ही नहीं, उनके पाकिस्तानी फैंस में भी खुशी का माहौल है। तमाम पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें बधाई दी है।
कुछ फैंस ने तो मिठाई भी बांटी है। यूट्यूब पर ‘पोपकोर्न्स’ नाम के एक चैनल से वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक पाकिस्तानी यूट्यूबर का है। वह कोहली के पाकिस्तानी फैंस से बात कर रहा है।
इस दौरान फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और कह रहे हैं कि वह भी अपने पिता की तरह बड़ा क्रिकेटर बनेगा और सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। एक फैन ने कहा, ‘उनका नाम अकाय रखा है। अकाय का मतलब पूरा चांद। मतलब जब वह मैदान में उतरेगा तो पूरा चंद दिखेगा।
विराट कोहली के पाकिस्तानी फैंस ये भी चाहते हैं कि वे अपने बेटे की तस्वीर को शेयर करें। हर कोई विराट के बेटे की तस्वीर को देखना चाहता है। हर कोई इसके लिए एक्साइटेड है।
एक फैन ने कहा, ‘अच्छी बात है उनका परिवार पूरा हो गया। पहले एक बेटी थी और अब एक बेटा भी हो गया।’ एक फैंस ने लिखा, ‘ मैं तो उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब विराट का बेटा हारिस रऊफ के बेटे को चमकाएगा। मैं तो क्रिकेट ही उनकी वजह से देखता हूं । मैं बेहद खुश हूं।’
Leave a Reply
View Comments