पाकिस्तान: एलपीजी टैंकर विस्फोट से तबाही, 20 मकान ध्वस्त; छह की मौत, 31 घायल
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान के हामिदपुर कनोरा क्षेत्र में एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट होने से भीषण तबाही मच गई। इस दर्दनाक हादसे में नाबालिग लड़की समेत छह लोगों की मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए। विस्फोट इतना भयानक था कि घटनास्थल के पास 20 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जबकि 70 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा।
औद्योगिक क्षेत्र में खड़े एलपीजी टैंकर में हुए विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। टैंकर का मलबा आसपास के आवासीय इलाकों में जा गिरा, जिससे तबाही और बढ़ गई। दस दमकल और फोम आधारित अग्निशमन यंत्रों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शव बाद में मलबे से बरामद किया गया। मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं शामिल हैं। 31 लोग इस विस्फोट में घायल हुए हैं, जिनमें से 13 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज निश्तार अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस जांच में पाया गया कि घटनास्थल पर एक अवैध एलपीजी रिफिलिंग गोदाम था। विस्फोट उस वक्त हुआ जब बड़े गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडरों में गैस भरी जा रही थी। टैंकर में तस्करी की गई एलपीजी मौजूद थी, और विस्फोट में गोदाम में रखे पांच छोटे-बड़े सिलिंडर भी नष्ट हो गए।