अब कोई नहीं कर पाएगा आपको WhatsApp Group में बिना इजाजत के Add, आज ही करें ये सेटिंग
क्या आप भी परेशान हैं अनचाहे WhatsApp ग्रुप से?
कई बार ऐसा होता है कि कोई भी हमें अपनी मर्जी से किसी भी WhatsApp ग्रुप में एड कर देता है, जिससे हमारे फोन में न सिर्फ़ ढेर सारी नोटिफिकेशन आने लगती हैं, बल्कि स्टोरेज भी भर जाता है।
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि WhatsApp ने कुछ ऐसी सुविधाएं दी हैं जिनकी मदद से आप इस समस्या से आसानी से बच सकते हैं।
आज हम आपको ऐसी ही एक आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप खुद को किसी भी WhatsApp ग्रुप में एड होने से बचा सकते हैं।
यह कैसे करें?
-
अपने WhatsApp ग्रुप सेटिंग्स को ओपन करें:
- सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें।
- अब ऊपर दाहिने कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘Settings’ और फिर ‘Account’ पर क्लिक करें।
- अब ‘Privacy’ में जाएं और ‘Groups’ के विकल्प पर क्लिक करें।
-
‘Who can add you to groups’ चुनें:
- यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे: ‘Everyone’, ‘My Contacts’ और ‘My Contacts Except’।
- ‘Everyone’ सेलेक्ट करने पर कोई भी आपको बिना पूछे किसी भी ग्रुप में एड कर सकेगा।
- ‘My Contacts’ सेलेक्ट करने पर सिर्फ़ आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद लोग ही आपको ग्रुप में एड कर सकेंगे।
- ‘My Contacts Except’ सेलेक्ट करने पर आप उन लोगों को चुन सकते हैं जिन्हें आप ग्रुप में एड करने की अनुमति देना चाहते हैं।
यह सेटिंग क्यों ज़रूरी है?
इस सेटिंग को बदलने के बाद कोई भी आपको बिना आपकी सहमति के किसी भी ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा।