Election Commission Meeting Today: लोकसभा चुनाव की तारीखों की सुगबुगाहट के बीच खबर है कि आज सुबह 11 बजे चुनाव आयोग की बैठक होगी। बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अलावा दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू शामिल होंगे। बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा और चुनावी तारीखों के एलान पर चर्चा की संभावना है। दोनों नवनियुक्त आयुक्तों ने आज सुबह ही अपना पदभार संभाला है।
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं सुनवाई आज
मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया में मुख्य न्यायाधीशों (सीजेआई) को शामिल नहीं करने के खिलाफ दायिका दाखिल की गई है।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की याचिका पर सुनवाई करेगी।
इस याचिका में मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त अधिनियम, 2023 की धारा सात की वैधता को चुनौती दी है। मामले को सुनने वाली संविधान पीठ में सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल हैं।
कौन हैं ज्ञानेश कुमार
बता दें कि ज्ञानेश कुमार कुछ दिनों पहले ही सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं. यहां ज्ञानेश ने मंत्रालय के गठन के समय से लेकर अब तक काम किया. सहकारिता मंत्रालय गृह मंत्री अमित शाह के अंतर्गत आता . इससे पहले ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के जॉइंट सेक्रेटरी थे, उनके समय ही धारा 370 हटाई गई थी।
1988 बैच के केरल काडर के हैं IAS
ज्ञानेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गृह मंत्रालय के साथ काम करते हुए उनकी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक की तैयारी में भी सक्रिय भूमिका रही। गृह मंत्रालय में ज्ञानेश पदोन्नत होकर एडिशनल सेक्रेटरी भी बने थे। वह 1988 बैच के केरल काडर के आईएएस ऑफिसर हैं।
कौन हैं पूर्व IAS अधिकारी सुखबीर संधू
पूर्व आईएएस अधिकारी सुखबीर संधू को जुलाई 2021 में ओम प्रकाश की जगह उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संधू भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष के रूप में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे।
केन्द्र सरकार ने इनको एक साल के लिए लोकायुक्त सचिव नियुक्त किया था. उस वक्त नियुक्ति के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल समिति द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के मुताबिक उत्तराखंड कैडर और 1988 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. सुखबीर संधू की नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर की गई। गौरतलब है कि संधू पिछले साल 30 सितंबर को उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।