ताइवान के फूड कोर्ट में भीषण गैस विस्फोट, 4 की मौत, 26 घायल

Rajiv Kumar

ताइवान के फूड कोर्ट में भीषण गैस विस्फोट, 4 की मौत, 26 घायल

ताइवान के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में गुरुवार को हुए गैस विस्फोट ने बड़ा हादसा कर दिया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ताइचुंग फायर ब्यूरो के अनुसार, विस्फोट शिन कांग मित्सुकोशी डिपार्टमेंट स्टोर की 12वीं मंजिल पर स्थित फूड कोर्ट में हुआ।

मकाऊ से आए पर्यटकों की भी मौत

हादसे में मरने वालों में मकाऊ से आए दो पर्यटक भी शामिल हैं, जो अपने परिवार के साथ घूमने आए थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के बाद इमारत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और मलबा सड़क पर बिखर गया।

ताइचुंग के मेयर का बयान

ताइचुंग के मेयर लू शिओ-येन ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि झटका उनके कार्यालय तक महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि फायर डिपार्टमेंट बचाव अभियान में जुटा है और इस बात की भी जांच कर रहा है कि कहीं और भी कोई खतरा तो नहीं है।

राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग चेह हसिन ने सभी सरकारी एजेंसियों को इस हादसे की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article