Manipur Violence: फिर हिंसा की आग में झुलसा मणिपुर, घर छोड़ कर भागे लोग

Manipur Violence: फिर हिंसा की आग में झुलसा मणिपुर, घर छोड़ कर भागे लोग

Manipur Violence:  लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की आग भड़क गई है। जिरिबाम जिले में कुकी उग्रवादियों के हमले में एक मैतेई बुजुर्ग की मौत हो गई। ऐसे में मैतेई लोग घर छोड़कर भाग गए।

इधर NIA ने कहा है कि मणिपुर में हिंसा के प्रमुख सूत्रधार थोंग्मिन्थांग हाओकिप को इंफाल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। उसने पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय आतंकी संगठनों के साथ मिलकर मणिपुर में कई जगहों पर हिंसा भड़काई।

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि निश्चित ही जिरीबाम ने एक बार फिर से मणिपुर को चर्चा में ला दिया है। वह कहते हैं कि इस बार मणिपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। भाजपा और एनडीए को यहां पर हार का सामना करना पड़ा।

कांग्रेस वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने यहीं से भारत न्याय यात्रा की शुरुआत की थी। इस बार विपक्ष इंडिया गठबंधन भी मजबूत हुआ है।

निश्चित रूप से आने वाले दिनों में मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष केंद्र और राज्य सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा। विश्लेषकों का मानना है कि सबसे जरूरी है दोनों समुदाय में विश्वास बहाली। बातचीत से यह संभव है।