EVM VVPAT Case: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि UK-USA में बंद की जा चुकी EVM और भारत में इस्तेमाल की जा रही EVM में क्या अंतर है।
EC ने कहा कि विदेशी मशीनें नेटवर्क से जुड़ी होती थीं, जबकि भारत की EVM स्टैंडअलोन मशीन है।
वह किसी नेटवर्क से जुड़ी नहीं होती। विदेशों में EVM निजी कंपनी बनाती थीं पर देश में इसे पब्लिक सेक्टर कंपनी बनाती है।
कोर्ट ने प्रशांत भूषण से कहा कि हर चीज पर आप अविश्वास नहीं जता सकते।