बजट सत्र का अंतिम दिन: वक्फ पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश, विपक्ष का हंगामा
Contents
संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी कामकाजी दिन है। इस दौरान राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पेश की गई, जिसे लेकर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया।
राज्यसभा में अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने विधेयक से जुड़ी रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखा। हालांकि, विपक्ष इस विधेयक का विरोध कर रहा है, जिससे दोनों सदनों में हंगामे की स्थिति बनी हुई है।
आज पेश होगा आयकर विधेयक 2025
इसके अलावा, संसद में आज आयकर विधेयक 2025 भी पेश किया जाएगा। यह विधेयक आयकर प्रावधानों को सरल बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें ‘आकलन वर्ष’ जैसी जटिल शब्दावली को हटाकर ‘कर वर्ष’ की संकल्पना लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है।