ललित मोदी और विजय माल्या का सोशल मीडिया पर याराना, बर्थडे पर बधाई देते हुए बोले- “यह भी बीत जाएगा”
भारत के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या और आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के बीच सोशल मीडिया पर गहरी दोस्ती की झलक देखने को मिली। बुधवार को विजय माल्या के जन्मदिन के मौके पर ललित मोदी ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं और दोनों के साझा अनुभवों का जिक्र किया।
ललित मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
ललित मोदी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर माल्या को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा:
“मेरे दोस्त विजय माल्या को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। हमने भी इसे देखा है। यह भी बीत जाएगा। आने वाला साल आपका साल हो और आप प्यार और हंसी से घिरे रहें। बहुत-बहुत प्यार।”
माल्या बोले- “हमारे साथ हुआ अन्याय”
ललित मोदी की पोस्ट पर विजय माल्या ने रिप्लाई करते हुए धन्यवाद कहा और दावा किया कि उनके साथ अन्याय हुआ है। माल्या ने लिखा:
“धन्यवाद मेरे प्रिय मित्र। हम दोनों के साथ उस देश में अन्याय हुआ है, जिसमें हमने योगदान देने का प्रयास किया था।”
विजय माल्या ने मांगी राहत
माल्या ने अपने एक अन्य पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और बैंकों द्वारा उन पर बकाया कर्ज से दो गुना वसूली को लेकर राहत की मांग की। माल्या ने कहा:
“ऋण वसूली न्यायाधिकरण ने किंगफिशर एयरलाइंस (KFA) के कर्ज को 1200 करोड़ रुपये ब्याज सहित 6203 करोड़ रुपये आंका है। वित्त मंत्री ने संसद में घोषणा की कि ईडी के माध्यम से बैंकों ने मुझसे 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए हैं। मैं अभी भी एक आर्थिक अपराधी हूं। जब तक ईडी और बैंक यह साबित नहीं करते कि उन्होंने दो गुना से अधिक कर्ज लिया है, मैं राहत का हकदार हूं।”
ललित मोदी ने किया समर्थन
माल्या की इस पोस्ट पर भी ललित मोदी ने उनका समर्थन किया। उन्होंने लिखा:
“यह भी गुजर जाएगा मेरे दोस्त विजय माल्या। और आज मेरे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”