Lahiru Thirimanne Accident: श्रीलंका के मशहूर क्रिकेटर लाहिरू थिरिमाने का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। हादसा बिल्कुल ऋषभ पंत जैसा है। थिरिमाने को श्रीलंका के अनुराधापुरा में आज सुबह एक लॉरी ने टक्कर मार दी।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। थिरिमाने और लॉरी चालक समेत 5 लोग घायल हुए हैं। थिरिमाने को अनुराधापुरा टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थिरिमाने ने जुलाई 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
फैंस को आई ऋषभ पंत की याद
लाहिरू थिरिमाने की कार एक्सीडेंट को देखकर क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की याद आई। पंत का 30 दिसंबर 2022 को इससे भी भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई और स्टार को काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा।
2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
लाहिरू थिरिमाने ने विश्व कप 2023 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को पिछले एक साल से टीम से नजरअंदाज किया जा रहा था और उसके बाद लाहिरू ने संन्यास का एलान किया।