Kisan Mahapanchayat Live: दिल्ली में किसानों की महापंचायत आज, इन रास्तों पर लग सकता है ट्रैफिक जाम

Mohit
By Mohit

Kisan Mahapanchayat Live : संयुक्त किसान मोर्चा आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत करेगा। यहां 5000 किसानों के जुटने की इजाजत है। किसानों के मार्च के मद्देनजर दिल्ली की तीनों सीमाओं सिंधू, टिकरी और गाजीपुर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है।

किसान मुख्य रूप से MSP पर कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक महापंचायत को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

यहां रहेगा डायवर्जन

दिल्ली गेट
मीर दर्द चौक
अजमेरी गेट चौक
गुरु नानक चौक
कमला मार्केट
पहाड़गंज चौक और झंडेवालान
महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर
बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक
बाराखंभा रोड/टाल्स्टाय रोड क्रासिंग
जनपथ रोड/टाल्स्टाय मार्ग क्रासिंग।

किसानों की क्या है मांग?

किसानों की सबसे बड़ी मांग एमएसपी पर कानूनी गारंटी की है. किसानों का कहना है कि सरकार एमएसपी पर कानून लेकर आए। किसान एमएसपी पर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग भी कर रहे हैं। किसान संगठनों का दावा है कि सरकार ने उनसे एमएसपी की गारंटी पर कानून लाने का वादा किया था,

लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका। स्वामीनाथन आयोग ने किसानों को उनकी फसल की लागत का डेढ़ गुना कीमत देने की सिफारिश की थी. इसके अलावा किसान पेंशन, कर्जमाफी, बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी न करने, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ित किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग भी कर रहे हैं।

Share This Article