Kisan Andolan Live: किसान संगठनों के दिल्ली कूच की वजह से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया है। हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें हैं।
गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं। दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भी लंबा जाम लग गया है। इससे ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है।
सिंघू बॉर्डर पर एक तरह का ऑयल लाया गया
सिंघू बॉर्डर पर एक तरह का ऑयल लाया गया. अगर जरूरत पड़ी तो इस ऑयल का इस्तेमाल निहंग सिखों के घोड़ों के लिए किया जाएगा. टकराव की स्थिति में इस तेल को सड़क पर बिखेर दिया जाएगा जिससे उनके घोड़े फिसल जाएंगे. ये ऑयल 5 ड्रम में भरकर रखा गया है।
किसांन आंदोल का मामला सुप्रीम कोर्ट में आया
किसान आंदोलन की वजह से आवाजाही में हो रही दिक्कत का मामला सुप्रीम कोर्ट में आया, मुख्य न्यायाधीश ने इसका संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा अगर किसी भी वकील को आवाजाही की वजह से दिक्कत हो रही है हम उस हिसाब से समय में बदलाव करेंगे।
फार्मर्स प्रोटेस्ट को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी
वहीं किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें यात्रियों से आवागमन के लिए मेट्रो का यूज करने की सलाह दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने को कहा है। फार्मर्स प्रोटेस्ट के मद्देनजर एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के लिए मैजेंटा लाइन और टर्मिनल 3 के लिए एयरपोर्ट मेट्रो को चुनने की सलाह दी है। इससे आवाजाही में परेशानी नहीं होगी।
Leave a Reply
View Comments