Arvind Kejriwal News: राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए जाएंगे केजरीवाल, केजरीवाल को मिलेगी राहत?

Mohit
By Mohit

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। ऐसे में ED आज उन्हें राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। इस दौरान केजरीवाल जमानत अर्जी लगा सकते हैं। 1 अप्रैल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 2 में बंद थे।

बता दें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 21 मार्च को दिल्ली शराब घोटाले के मामले में को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने 28 मार्च और फिर 1 अप्रैल तक केजरीवाल को ईडी की हिरासत में भेज दिया था। 1 अप्रैल को फिर जब केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया गया तो उन्हें 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।

शराब नीति घोटाले के आरोप में आज बेहद अहम दिन है।  आज ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं दूसरी ओर पंजाब के सीएम आज केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जाएंगे. दोपहर 12 बजे दोनों की मुलाकात होगी। जेल प्रशासन के मुताबिक मुलाकात एकदम सामान्य हालात में होगी।

इसके लिए किसी भी तरह की VIP ट्रीटमेंट नहीं दी जाएगी, क्योंकि जेल के अंदर सुरक्षा कर्मियों द्वारा हथियार ले जाना प्रतिबंधित है। इससे पहले 10 अप्रैल को तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुरक्षा से जुड़े कारणों का हवाला देते हुए मुलाकात की इजाज़त देने से इंकार कर दिया था।

Share This Article