Kedarnath Dham Yatra 2024: बाबा केदार की डोली पहुंची धाम, कल खुलेंगे कपाट

Kedarnath Dham Yatra 2024: बाबा केदार की डोली पहुंची धाम, कल खुलेंगे कपाट

Kedarnath Dham Yatra 2024: बाबा केदार और मां गंगा की डोली ने आज सुबह अपने-अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। बाबा केदार की डोली धाम पहुंच गई है। जबकि मां गंगा की डोली कल सुबह धाम पहुंचेगी।

आर्मी के बैंड के साथ इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद रहे। इसी के साथ कल 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे।

भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं।आज दोपहर तक बाबा केदार की डोली के केदारनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर के निकट भंडार गृह में ही रात्रि प्रवास रहेगा।

इससे पहले आज सुबह गौरीकुंड में बाबा केदार की डोली का श्रृंगार करने के बाद आरती उतारी गई. जिसके बाद बाबा केदार की डोली हजारों भक्तों के साथ केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई।