Kedarnath Dham Yatra 2024: बाबा केदार और मां गंगा की डोली ने आज सुबह अपने-अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। बाबा केदार की डोली धाम पहुंच गई है। जबकि मां गंगा की डोली कल सुबह धाम पहुंचेगी।
#WATCH | Uttarakhand: The Panchmukhi Utsav Doli of Lord Kedarnath has reached Kedarnath Dham under the leadership of the band squad of Indian Army. Thousands of devotees accompanied Doli.
Tomorrow on 10th May, the doors of Lord Kedarnath will be opened for common devotees. pic.twitter.com/FM70W2i0Xy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2024
आर्मी के बैंड के साथ इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद रहे। इसी के साथ कल 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे।
भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं।आज दोपहर तक बाबा केदार की डोली के केदारनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर के निकट भंडार गृह में ही रात्रि प्रवास रहेगा।
#WATCH | The doors of Kedarnath Dham are going to open tomorrow, 10th May with worship and Vedic chanting.
The preparations for the opening of the doors are going on in full swing and the temple is being decorated with 40 quintals of flowers: Shri Badrinath-Kedarnath Temple… pic.twitter.com/Ji0ZetrsJG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2024
इससे पहले आज सुबह गौरीकुंड में बाबा केदार की डोली का श्रृंगार करने के बाद आरती उतारी गई. जिसके बाद बाबा केदार की डोली हजारों भक्तों के साथ केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई।