Jija Sali Jokes: अब खुल गया राज! इसलिए कहते हैं साली को आधी घरवाली, जानें जल्दी

Jija Sali Jokes : साली को घरवाली क्यों कहते हैं इसका राज खुल ही गया है। भारतीय शादी में सालियों के साथ जीजा का हंसी मजाक चलता रहता है। इसी को लेकर कई प्रकार के वाद विवाद भी चलता रहता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साली को आधी घरवाली क्यों कहा जाता है।

इसलिए कहा जाता साली को आधी घरवाली

इसके पीछे अलग अलग कहावत है। शादी के बाद जीजा और साली का मजाक भी चलता है वहीं मान्यता है कि शादी के बाद पत्नी के अलावा साली ही अपने जीजा की सबसे ज्यादा सेवा करती है इसलिए साली को आधी घरवाली कहा जाता है।

साली और जीजा आपस में करते हैं खुलकर बात

इसके पीछे एक तर्क यह भी दिया जाता है कि साली और जीजा आपस में खुलकर पति पत्नी की तरह ही बात कर सकते है और दोनों आपस में मजाक कर सकते हैं।

जीजा का रखती है पूरा ख्याल

वहीं यह भी तर्क दिया जाता है कि शादी के बाद पत्नी की बहन भी आदरपूर्वक अपने जीजा का पूरा ख्याल रखती है इसलिए भी साली को आधी घरवाली का दर्जा दिया जाता है।

सभ्य वर्ग इस बात का विरोध करते हैं विरोध

भारत में एक सभ्य वर्ग इस बात का विरोध भी करता है कि साली को आधी घरवाली कहना गलत है। उनका मानना है कि साली को आधी घरवाली कहना कुंठित और भोगविलास को दर्शाता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version