JEE Mains Result 2024 Link: जेईई मेंस सत्र 2 परीक्षा रिजल्ट जारी, 56 बच्चों ने किया 100% स्कोर, ऐसे करें चेक

JEE Mains Result 2024 Link

JEE Mains Result 2024 Link: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (JEE मेन्स) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 56 परीक्षार्थियों ने पूर्ण 100 अंक हासिल किए, जिनमें ज्यादातर बच्चे तेलंगाना से हैं। इस साल जनरल का न्यूनतम कट-ऑफ 93.2 है। सामान्य-EWS के लिए कट-ऑफ 81.3 है। OBC का कट-ऑफ 79.6, SC का कट ऑफ 60 और ST का कट-ऑफ 46.6 गया है।

राज्यवार 100 परसेंटाइल में ये छात्र

राज्यवार 100 परसेंटाइल में सबसे अधिक तेलंगाना के 15, (JEE Mains Result 2024 Link) आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र के 7-7, दिल्ली से 6, राजस्थान से 5, कर्नाटक से 3, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा से ‌2-2, उत्तर प्रदेश व बिहार से 1-1 छात्र शामिल हैं।

इस बार इतना था कटऑफ

इस बार जेईई मेन्स के अप्रैल सेशन के लिए सामान्य श्रेणी का कटऑफ परसेंटाइल 2023 की तुलना में 2.45 अंक ज्यादा रहा, हालांकि सामान्य श्रेणी के लिए चुने गए छात्रों की संख्या पिछली बार से 1261 कम है। इस बार JEE एडवांस्ड के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल पांच साल का सबसे ज्यादा रहा है।

ऐसे करें चेक

सबसे पहले स्टूडेंट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर जेईई मेंस रिजल्ट 2024 सत्र 2 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
जेईई मेंस रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखेगा।
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।
जेईई मेन सत्र 2 2024 के लिए परीक्षा 4 से 12 अप्रैल तक भारत के 319 शहरों और विदेश के 22 शहरों में हुई। (JEE Mains Result 2024 Link) जेईई मेंस परीक्षा में लगभग 12.57 लाख छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा के लिए 24 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।