Iran Terror Attack: फिर हुआ बड़ा आतंकी हमला, 27 की मौत

Mohit
By Mohit

Iran Terror Attack : ईरान के चाबहार और रस्क शहर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 11 सुरक्षाकर्मियों और 16 आम नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं करीब 10 सिक्योरिटी अधिकारी घायल हुए हैं।

हमले को जैश-अल-अदल के आतंकियों ने अंजाम दिया। ईरान के मीडिया IRNA ने बताया कि इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्ब्स (IRGC) ने अब तक 15 आतंकियों को मार गिराया है।

जैश अल-अदल आतंकियों ने हालिया समय में ईरान में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। खासतौर पर सिस्तान-बलूचिस्तान इलाके में उन्होंने ईरानी सुरक्षा बलों को लगातार निशाना बनाया है।

सिस्तान-बलूचिस्तान की सीमाएं पाकिस्तान और अफगानिस्तान से सटी होने के कारण ये आतंकी आसानी से हमलों को अंजाम देकर इन दोनों देशों में घुसकर छिप जाते हैं।

इसके अलावा यह आतंकी समूह इस प्रांत के जरिये अफगानिस्तान से बड़े पैमाने पर ईरान और फिर वहां से दूसरे देशों तक ड्रग्स की तस्करी करने का भी काम करता है।

 

Share This Article