Iran-Israel Tension: पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के रूप में दिखेगा असर, चिंता में आया भारत ?

Iran-Israel Tension

Iran-Israel Tension : ईरान-इजराइल के बीच बढ़ते तनाव का असर कच्चे तेल के दामों पर देखने को मिल रहा है। ईरान द्वारा इजराइल पर हमला करने के बाद क्रूड ऑयल 80 डॉलर से बढ़कर 90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

ईरान स्वेज नहर को ब्लॉक करने की धमकी दे चुका है। 2023 में भारत का 65% क्रूड ऑयल स्वेज नहर के रास्ते आया है। ऐसे में इस नहर में किसी भी तरह की रुकावट का असर सीधे पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी के रूप में दिखेगा।

एक्सपर्ट के मुताबिक, ईरान-इजरायल के बीच चल रही वॉर की वजह से कच्चे तेल का भाव 6 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. एनालिस्ट का मानना है कि अगर यह युद्ध और बड़ा रूप लेता हो तो ब्रेंट क्रूड की कीमतें 100 डॉलर के भी पार निकल सकती हैं।

कीमतें बढ़ने का सबसे ज्यादा असर भारत पर देखने को मिल सकता है क्योंकि भारत अपनी तेल की करीब 90 फीसदी जरूरतों को दूसरे देशों के जरिए ही पूरी करता है।

भारत का कहना है कि इजरायल और ईरान के बीच बढ़ रही दुश्मनी की वजह से शांति और सुरक्षा को खतरा है. भारत ने कहा कि बातचीत के जरिए इस विवाद का हल निकालकर शांति बहाल करने की जरूरत है।

भारत के दूतावास उन भारतीयों के संपर्क में हैं जो कि ईरान और इजरायल में रह रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा, इजरायल और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव से क्षेत्र की शांति को नुकसान पहुंचा है। विदेश मंत्रालय पश्चिमी एशिया की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।