Iran-Israel Conflic: ईरान-इजरायल के बीच बिगड़े हालात…जाने से बचें भारतीय, विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी

Iran-Israel Conflic

Iran-Israel Conflic : ईरान और इजराइल के बीच जंग होने का आसार बढ़ गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 24-48 घंटे में ईरान पर इजराइल हमला कर सकता है। इसको लेकर भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।

सरकार ने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें। जो लोग इजराइल या ईरान में रह रहे हैं, वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।

1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी. इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे. इसके बाद ईरान ने कहा था कि इजरायल से इसका बदला लिया जाएगा।

सीरिया की राजधानी दमिश्क में 1 अप्रैल को अपने कॉसुलेट पर हुए हमले के बाद ईरान ने साफ तौर पर कहा था कि वह इसके लिए इजरायल को मुंहतोड़ जवाब देगा।

लेकिन वह ऐसा कब और कैसे करेगा? यह वह अपने हिसाब से तय करेगा। दमिश्क हमले में तीन सीनियर सैन्य कमांडर सहित 7 ईरानी नागरिकों की जान गई थी।

इनमें मोहम्मद रेजा जाहेदी की भी मौत हुई, जो इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर के ग्राउंड और एयर फोर्स के पूर्व कमांडर थे। वे सीरिया और लेबनान में ईरान के प्रॉक्सीज के साथ समन्वय का अहम किरदार निभा रहे थे।