ट्रंप के खिलाफ जांच रिपोर्ट अमेरिकी संसद को भेजी गई: 2020 चुनाव परिणाम पलटने का आरोप

Rajiv Kumar

ट्रंप के खिलाफ जांच रिपोर्ट अमेरिकी संसद को भेजी गई: 2020 चुनाव परिणाम पलटने का आरोप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 2020 के चुनाव नतीजे पलटने की साजिश रचने का आरोप है। इस मामले की जांच पूरी होने के बाद अमेरिकी न्याय विभाग ने मंगलवार को इसकी रिपोर्ट संसद के सदस्यों को सौंपी। विशेष अभियोजक जैक स्मिथ द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रंप पर आरोप लगाने का फैसला उनका था।

रिपोर्ट का सार्वजनिक होना

अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को संघीय मामले में आरोपी बनाया गया। रिपोर्ट के गुप्त रहने के प्रयास के बावजूद यह सार्वजनिक कर दी गई क्योंकि मामला अब बंद हो चुका है। हालांकि, गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े एक अन्य मामले में जैक स्मिथ की रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है क्योंकि उस पर सुनवाई जारी है।

लगाए गए आरोप

जैक स्मिथ ने ट्रंप पर अमेरिका को धोखा देने की साजिश, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने का प्रयास और अधिकारों के खिलाफ साजिश जैसे गंभीर आरोप लगाए। ट्रंप ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए खुद को निर्दोष बताया था।

6 जनवरी के दंगे के दोषियों को माफी देने की योजना

रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह 6 जनवरी 2020 को कैपिटल हिल दंगे में शामिल दोषियों को माफी देने पर विचार कर रहे हैं। इस मामले में 1,580 से अधिक लोगों पर आरोप लगे थे और 1,270 से अधिक को विभिन्न आरोपों में दोषी ठहराया गया। इनमें से 700 से अधिक लोग अपनी सजा पूरी कर चुके हैं या उन्हें कोई सजा नहीं हुई।

 

Share This Article