Haryana Farmer’s Protest: किसान आंदोलन के कारण हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर थोक एसएमएस प्रदान किए गए। और सभी डोंगल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। यह आदेश 11 फरवरी सुबह 6 बजे से 13 फरवरी रात 11:59 बजे तक लागू रहेगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) टीवीएसएन प्रसाद ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं सीआईडी को सूचना मिली है कि किसानों द्वारा बुलाए गए मार्च या प्रदर्शन के दौरान अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल में विरोध प्रदर्शन होगा। जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में तनाव फैल सकता है, सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंच सकता है और वहां शांति भंग होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें-: सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘कागज 2’ का ट्रेलर रिलीज, इमोशनल हुए अनिल कपूर : Kaagaz 2 Trailer Out
हिंसा भड़काए जाने की है आशंका
सचिव ने कहा कि इस दौरान इन जिलों में इंटरनेट का गलत इस्तेमाल कर भड़काउं बातें फैलाई जा सकती हैं और अफवाहें फैलाई जा सकती हैं। लोगों तक यह अफवाह सोशल मीडिया और मेसेज सर्विस के जरिए फैलाई जा सकती है। गलत जानकारी और अफवाह के लिए व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मोबाइल फोन और एसएमएस का दुरुपयोग किया जा सकता है जिससे हिंसक गतिविधि होने और उसमें जानमाल को गभीर नुकसान हो सकता है। इस दौरान निजी और सावर्जनिक संपत्तियों को भी क्षति पहुंच सकती है।
टेलीकॉम कंपनियों को दिए गए जरूरी निर्देश
टी वी एस एन प्रसाद ने आगे कहा कि ”मुझे प्राप्त अधिकार के तहत हरियाणा के गृह सचिव होने के नाते मैं टेलीकॉम सर्विस पर अस्थायी रोक लगाता हूं। इसके तहत अंबाला कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंदल हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मोबाइल इंटरनेट सेवा (2जी, 3जी, 4जी, 5जी, सीडीएमए और जीपीआरएस), बल्क मेसेज (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज) और डोंगल सर्विस पर रोक लगी रहेगी। टेलीकॉम सर्विस प्रदाता को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का पालन करें।
यह भी पढ़ें-: मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत खराब, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती : Mithun Chakraborty Hospitalised
यह भी पढ़ें-: ऋचा चड्ढा और अली फजल बनने वाले है पेरेंट्स : Richa Chadha Pregnant
Leave a Reply
View Comments