IND vs PAK Match Tickets: भारत-पाकिस्तान मैच का एक टिकट 16 लाख रुपए में…Modi ने ICC पर निकाली भड़ास

By Mohit

IND vs PAK Match Tickets: T20 WC में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने के मिल रहा है। यही कारण है कि इस मैच के लिए टिकटों की कीमत 300 डॉलर (करीब 25 हजार) से शुरू हो रही है।

IPL के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने भी ICC पर निशाना साधते हुए कहा कि डायमंड क्लब का टिकट करीब 20 हजार डॉलर (करीब 16 लाख रुपए) में मिल रहा है। इतने का टिकट बेचना क्रिकेट नहीं है।

2012 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते 2012 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। इसके बाद से यह दोनों टीमें हमेशा ही ICC टूर्नामेंट या एशिया कप में आमने-सामने होती हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाएगा।

 डायमंड कैटेगरी के टिकट

बता दें कि जब हमने ICC की वेबसाइट पर देखा तो वहां 70 प्रतिशत (22 मई तक) टिकट बिक चुके थे, जिनकी कीमत नहीं दर्शायी गई है। उपलब्ध टिकट्स में डायमंड कैटेगरी के टिकट की कीमत 10 हजार डॉलर (करीब 8.32 लाख) दी गई है। जबकि सबसे कम कीमत का टिकट 2750 डॉलर (करीब 2.28 लाख रुपये) दिखाया गया।

 

Share This Article
Exit mobile version