IND vs ENG: 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। बता दें तीसरे टेस्ट के लिए मार्क वुड ने टीम में कमबैक किया है। वहीं, विशाखापत्तनम में डेब्यू करने वाले शोएब बशीर को टीम से बाहर कर दिया गया है।
एक्सपर्ट की मानें, तो डेब्यू मैच में शोएब बशीर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसी वजह से उन्हें तीसरे टेस्ट में मौका नहीं दिया गया है। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में, शोएब बशीर ने 4 विकेटों की हौलदारी की,
लेकिन उनकी बैटिंग में चमक नहीं दिख रही थी। पहली पारी में, शोएब ने 38 ओवरों की गेंदबाजी की और एक ओवर में मेडन फेंका। उन्होंने पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को आउट किया। दूसरी पारी में, उन्होंने शुभमन गिल को भी आउट कर दिया।
देखें प्लेइंग-11
इंग्लैंड की स्क्वॉड में बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो, बेन फोक्स (WC), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन हैं।
Leave a Reply
View Comments