हरियाणा के पानीपत में बुधवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम ने शहर के मॉडल टाउन स्थित बाल विकास स्कूल और पुराना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राज ओवरसीज में दबिश दी।
बाल विकास स्कूल की मालकिन वसुंधरा नाथ हैं। उनके दो स्कूल हैं, एक मॉडल टाउन में और दूसरा गांव जाटल में। दोनों स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के छात्र पढ़ते हैं।
राज वूलन इंडस्ट्रीज ग्रुप के नाम से पानीपत में कई उद्योग हैं। इनमें से एक पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र की इंदिरा विहार कॉलोनी में है। टीम ने यहां पहुंचते ही सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और गेट बंद कर दिए। इसके बाद यहां सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।
छापेमारी की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। हालांकि, आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टीम को कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
छापेमारी की सूचना मिलते ही दोनों जगहों पर हड़कंप मच गया। बाल विकास स्कूल की मालकिन वसुंधरा नाथ भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि उन्हें छापेमारी की कोई जानकारी नहीं थी।
Leave a Reply
View Comments