हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अहम बैठक पंचकूला में जारी, अध्यक्ष के नाम पर लग सकती है मुहर
Contents
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक पंचकूला के PWD रेस्ट हाउस में शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एच.एस. भल्ला कर रहे हैं। प्रदेशभर से चुनाव में विजयी सदस्य और उनके समर्थक इस बैठक में शामिल हुए हैं।
अध्यक्ष का चयन आज संभव
बैठक के दौरान कमेटी के 9 नए सदस्य चुने जाएंगे, जो बाद में अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बैठक में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं।