Air Conditioner Side Effect: AC शरीर की नमी सोख लेता है, जिससे स्किन फटने लगती है और ड्राईनेस आती है

* स्किन इलास्टिसिटी प्रभावित होती है।

* झुर्रियां-फाइन लाइंस देखने को मिलती हैं।

* शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है।
* खांसी-जुकाम आदि रेस्पिरेटरी बीमारी हो सकती है।
* एलर्जी-अस्थमा का रिस्क बढ़ जाता है।