Stock Market : 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। Exit Poll सामने आ गए हैं। शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 2019 की तरह बहुमत हासिल करती है तो इक्विटी बाजार में उछाल देखने को मिल सकता है,
लेकिन अगर एनडीए गठबंधन अगली सरकार बनाने में विफल रहता है, तो शेयर बाजार में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ सकती है। इसे पूरी तरह से ठीक होने में लंबा समय लग सकता है।
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के मितुल कालावाडिया का कहना है कि बाजार निरंतरता चाहता है। अगर वर्तमान (BJP) सरकार हार जाती है तो एक बड़ा झटका लग सकता है। लॉन्ग टर्म में स्थितियां कैसी होंगी, यह तो बाद में पता चलेगा, मगर शॉर्ट टर्म में नकारात्मक असर पड़ेगा।
रायटर्स ने एक फोरेक्स कंसल्टेंसी और एसेट मैनेजमेंट फर्म आईएफए ग्लोबल (IFA Global) के फाउंडर अभिषेक गोयनका के हवाले से लिखा, “अगर ऐसा परिणाम आता है तो बहुत जल्दी बेंचमार्क इंडेक्स (सेंसेक्स और निफ्टी50) के 10 प्रतिशत तक गिरने की आशंका है। ” मतलब गोयनका ऐसी स्थिति में सेंसेक्स को 7,300 अंकों तक गिरता हुए देखते हैं।