HKRN: युवाओं के लिए खुला पोर्टल, HKRN में करें रजिस्ट्रेशन

HKRN: Open portal for youth, register in HKRN

HKRN: HKRN One Time Registration Starts.
अब कौशल रोजगार निगम में अपना एक बार नाम दर्ज कराएं और जब भी कोई DC Rate की नौकरी निकलेगी तो सरकार या निगम आपको Message करके बुला लेगा…
HKRN Selection Process 2024.
भर्ती प्रक्रिया अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में सिलेक्शन अधिकतम 100 अंकों के आधार पर होगा।
जिस में, अंकों का बंटवारा इस प्रकार है।
Criteria Marks.
पारिवारिक आय के आधार पर 40.
उम्मीदवार की उम्र 10.
अतिरिक्त स्किल क्वालिफिकेशन 5.
अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 5.
सामाजिक – आर्थिक स्थिति के आधार पर 10.
CET पास उम्मीदवार के लिए अंक 10.
ईज आफ डेप्लॉयमेंट 10.
देश सरकार में कार्य अनुभव होने पर 10.
इस प्रकार कुल 100 अंकों के आधार पर भर्ती होगी।
पहले कौशल रोजगार निगम नीति के अनुसार 150 अंकों के आधार पर चयन होता था।
जिसे अब घटाकर 100 अंक कर दिया गया है।
सामाजिक आर्थिक आधार पर 10 अंक इस प्रकार मिलेंगे।
अनाथ होने पर 10 अंक मिलेंगे।
मगर यह 25 साल तक के उम्मीदवार को मिलेंगे।
विधवा होने पर 5 अंक मिलेंगे, फादरलेस के 5 अंक मिलेंगे।