Haryana Opinion Polls: पहले चरण की वोटिंग से पहले Polstrat का सर्वे आ गया है। सर्वे के अनुसार, हरियाणा में BJP को 1 सीट का नुकसान होगा।
वहीं सर्वे में कांग्रेस को 1 सीट पर जीत मिलने का दावा किया गया है।
इस चुनाव में NDA को 52.25 फीसदी वोट, INDI गठबंधन को 35.01 फीसदी जबकि अन्य के खाते में महज 0.64 फीसदी वोट जाने के आसार हैं। इस सर्वे में करीब 25 लाख लोगों का सैंपल साइज है।