हरियाणा के CM Saini ने Dolly Tapri Chaiwala से पी चाय, वीडियो हुआ वायरल, देखें आप भी…

CM Saini : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज यूट्यूब इंफ्लुएंसर्स मीट में देशभर से युवा मित्र आए थे। उनसे बातचीत कर मुझे अच्छा लगा। यूट्यूब के जरिए वे लोगों तक अच्छी और तथ्यात्मक जानकारी पहुंचाते हैं। इसके बाद वह नागपुर में वायरल Dolly Tapri Chaiwala के पास गए। वहां चाय का आनंद लिया।

इससे पहले डॉली चायवाला दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शुमार बिल गेट्स ने को चाय पिलाकर पूरे देश में चर्चा में आ गया था। इसमें बिल गेट्स सबसे पहले बोलते हैं कि उन्हें एक चाय चाहिए।

इसके बाद डॉली चायवाले को अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाते हुए दिखाया जाता है. वो दूध को काफी दूर से चाय में दूध डालता है।

बता दें नागपुर में अपनी टपरी पर चाय बेचने वाले डॉली को वह हर इंसान जानता है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहता है। अनोखे स्टाइल में चाय बेचने के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाला डॉली आज सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन चुका है।

बड़े-बड़े ब्रांड डॉली चाय वाले से अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवा रहे हैं। बता दें डॉली चायवाला इतना फेमस इसलिए हुआ है क्योंकि बिल गेट्स ने डॉली के हाथ की चाय पी और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।

 

Exit mobile version