Haryana BJP JJP Alliance Crisis: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले – जनता को गुमराह करने के लिए था गठबंधन’

Haryana BJP JJP Alliance Crisis

Haryana BJP JJP Alliance Crisis : हरियाणा में सियासी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे वोट काटने की राजनीति करार दिया है।

उन्होंने कहा कि BJP-JJP के बीच गठबंधन केवल लोगों को गुमराह करने के लिए बनाया गया था। हरियाणा में BJP-JJP के बीच गठबंधन टूट गया है। इसके बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इस्तीफा दे दिया है।

बृजेंद्र सिंह ने भी कसा बड़ा तंज

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए सांसद बृजेंद्र सिंह ने भी बड़ा तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि, “मैं ज़्यादा शायरी तो नहीं जानता, पर आज के हरियाणा के घटनाक्रम से ये शब्द याद आ रहे हैं- “बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले”। सांसद सीधे तौर पर बीजेपी पर ही फब्बतियां कस रहे हैं।