Hardik-Natasa: नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक संग तलाक की खबरों पर ब्रेक लगा दिया है। नताशा ने एक पालतू कुत्ते की फोटो इंस्टा पर शेयर की है। जिसमें बेबी डॉग ने पिंक कलर का पांडा वाला कपड़ा पहन रखा है। फोटो के कैप्शन में लिखा ‘Baby Rover Pand(Y)a..! इस कैप्शन को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों अभी भी साथ हैं और उनके बीच सब ठीक है।
सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को कर रहे फॉलो
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अभी तक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी भी उन्हें फॉलो कर रही हैं। नताशा अक्सर क्रुणाल के पोस्ट पर अपने रिएक्शन देते हुए नजर आती हैं।
2020 में की थी नताशा स्टेनकोविक से सगाई
हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2020 में नताशा स्टेनकोविक से सगाई की थी। उन्होंने क्रूज पर नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। महज सात महीने के अंदर दोनों माता-पिता बने। उनके बेटे अगसत्य का जन्म हुआ। इसके बाद पिछले साल फरवरी में दोनों ने ईसाई और हिंदु रीति-रिवाज से शादी की। इस साल फरवरी के बाद से दोनों ने कोई पोस्ट शेयर नहीं की है और इसी कारण दोनों के अलग होने की खबरें होने लगी।