Guajrat ATS Drug Bust: 230 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ 13 गिरफ्तार, सभी आरोपियों का आपस में कनेक्शन

Mohit
By Mohit

Guajrat ATS Drug Bust: गुजरात ATS और NCB ने बड़े ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ज्वाइंट ऑपरेशन में जांच एजेंसियों ने गुजरात और राजस्थान में कथित तौर पर 230 करोड़ रूपए कीमत की मेफेड्रोन ड्रग्स पकड़ी है।

साथ ही 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। ATS को जानकारी मिली थी कि गुजरात के अहमदाबाद निवासी मनोहरलाल एनानी और राजस्थान के निवासी कुलदीप सिंह राजपुरोहित ड्रग्स का कारोबार कर रहे हैं। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।

एटीएस के शुरुआती जांच में पता चला कि राजस्थान में एक इंडस्ट्रियल यूनिट में मेफेड्रोन के प्रोडक्शन में शामिल होने के आरोप में 2015 में डीआरआई ने एनानी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में उसे 7 साल की सजा हुई थी।

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सभी आरोपी आपस में जुड़े हुए थे और वलसाड जिले के वापी इंडस्ट्रियल यूनिट में एक कंपनी से कच्चा माल खरीद रहे थे। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि वे कब से दवा का प्रोडक्शन कर रहे हैं, क्या उन्होंने इसे पहले कोई नशे की खेप बेचा थी और पूरे कार्टेल का हिस्सा कौन था।

Share This Article