Glenn Maxwell Injury: RCB के दिग्गज प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल अनिश्चितकाल के लिए IPL 2024 से बाहर हो गए हैं। मैक्सवेल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बताया है कि वे मानसिक और शारीरिक थकान की वजह से IPL से हटे हैं।
“Bad game to miss; would have been nice…”: Glenn Maxwell on missing out SRH clash
Read @ANI Story | https://t.co/7CnvAAobqm#GlennMaxwell #RCBvSRH #IPL2024 #TravisHead pic.twitter.com/neGqPlc6pe
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2024
उन्होंने कहा है कि अगर वो थकान से उबर गए तो जल्द ही IPL 2024 के बचे हुए मैचों में भाग लेने के लिए टीम से जुड़ सकते हैं। IPL के इस सीजन में मैक्सवेल का प्रदर्शन खराब रहा है। मुंबई के खिलाफ उन्हें चोट भी लग गई थी।
अब तक खेले छह मैच
बता दें मैक्सवेल अभी तक आईपीएल 2024 में छह मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से महज से 32 रन ही निकल पाए हैं. इनमें तीन बार तो मैक्सवेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं।
प्वाइंट्स टेबल में टीम सबसे नीचे 10वें स्थान पर
वहीं आरसीबी के लिए ये सीजन अभी तक बेहद खराब रहा है टीम अभी तक 7 में से 6 मैच हार चुकी है। आरसीबी को अभी तक महज एक ही जीत मिली है। प्वाइंट्स टेबल में टीम सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। यहां से एक और हार आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर कर देगी।