UPSC में असफलता से निराश छात्रा ने की खुदकुशी, बहन को आखिरी मैसेज भेजा
“ओके बाय मैं जा रही हूं, लव यू बाय”
देहरादून के प्रेमनगर इलाके में 23 वर्षीय युवती ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती यूपीएससी परीक्षा में असफल होने के कारण लंबे समय से तनाव में थी। खुदकुशी से पहले उसने अपनी चचेरी बहन को संदेश भेजा जिसमें लिखा, “ओके बाय मैं जा रही हूं, लव यू बाय।”
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि शुक्रवार सुबह प्रेमनगर विंग-2 में इस घटना की सूचना मिली।
बिस्तर पर बेसुध मिली युवती
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवती बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजनों के अनुसार, अंशिका ने सुबह चार बजे के करीब चुन्नी से पंखे पर लटककर जान दे दी।
खुदकुशी से पहले चाय बनाई थी
परिवारवालों ने बताया कि अंशिका सुबह चार बजे से पहले उठी थी। उसने अपने लिए चाय बनाई और आधा कप ही पिया। इस दौरान उसने अपनी बहन को आखिरी संदेश भेजा और फिर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के सदस्य उसे देखने पहुंचे तो वह पंखे से लटक रही थी।
UPSC की तैयारी में थी व्यस्त
थानाध्यक्ष के अनुसार, अंशिका दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। असफलता के चलते वह तनावग्रस्त थी और उसका इलाज भी चल रहा था। इसी कारण वह इन दिनों घर पर रह रही थी। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।
भाई के लौटने का इंतजार
युवती का भाई दुबई में नौकरी करता है। परिवारवाले उसके आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस घटना से परिवार में गहरा शोक है और रिश्तेदार सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।